
सत्ता सुधार।मुरैना
शहर से 1 जनवरी को चोरी हुऐ टक की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने ट्रक चोरी कर काटकर बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 72 लाख से अधिक कीमत का मटेरियल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार बताये गये हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि 1 जनवरी 2021 फरियादी लाखन सिंह पुत्र कोकसिंह सिकरवार निवासी गोपालपुरा मुरैना द्वारा ट्रक चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसे उन्होंने गंभीरता लेते हुये अधीनस्थ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त चोर गिरोह का खुलासा करने के निर्देश दिये। 2 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से कार्यवाही करते हुये ग्राम वित्तोली थाना नूराबाद में रहने वाले एक मुख्य आरोपी को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया तथा उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि 23-24 दिसम्बर की रात उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2304 चोरी किया था और उसे अम्बाह ले जाकर कबाड़े के गोदाम में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कटवा दिया। उक्त आरोपी ने अपने हिस्से में मिले सामान को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साथ एबी रोड स्थित कबाड़े के गोदाम में बेच दिया जहां से पुलिस ने ट्रक के चार टायर रिम सहित लकड़ी के पटे, ट्रक का लोहे का बना अन्य सामान जप्त किया। उक्त पुलिस टीम ने तीन जनवरी को फोर्स के साथ पोरसा रोड अम्बाह स्थित कबाड़े के गोदाम पहुंचकर पोरसा निवासी एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक के बारे में पूछताछ की तो उसने ग्राम खजूरी थाना अम्बाह के एक अन्य साथी के साथ ट्रक को काटकर उसके हिस्से का माल इंजन बरामद किया। पुलिस ने गैस कटर मय सिलेण्डर के भी बरामद किया है तथा खजूरी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपए सामान जप्त किया है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने एबी रोड स्थित कबाड़े के गोदाम से ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2574 के कटे हुये इंजन, ट्रेक्टर के तीन बंपर, दो रिम, दो मडगार्ड कीमती 10 लाख के जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकार कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक में वाहनों को कटे हुये 19 इंजन, 3 एक्सेल, 6 कमानी भरे हुये एक अन्य ट्रक से 6 इंजन व एक अन्य आरोपी के गोदाम से 9 इंजन कुल माल करीबन 40 लाख चोरी के संदेह में जप्त किया है। वहीं अम्बाह पुलिस द्वारा आरोपी के गोदाम से 30 वाहनों के कटे हुये इंजन, 38 टायर, 10 ट्रैक्टर रिम, 9 स्टपनी मय टायर, 3 पानी की मोटरें, 3 ट्रेन की कटी हुई पटरियां, चार पहिया वाहनों की 25 सीटें कीमत 12.17 लाख चोरी माल होने के संदेह में जप्त किया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस के हाथ तीन आरोपी लगे हैं तथा तीन फरार है।
कृत्रिम उपकरण क्रय करने का लिया निर्णय
नगर निगम द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किए जा रहे हैं विशेष प्रयास
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार
ट्रक कटिंग गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
एनएफएल में डेढ़ दर्जन कौओं की अचानक मौत से हड़कंप
दो पारियों में की जा रही नगर की साफ-सफाई
कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बेहतर इंतजाम करने के दिए निर्देश
हठधर्मिता और बेशर्मी पर टिकी है मोदी सरकार: गोविंद सिंह
निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा के दिए आवश्यक निर्देश
मनमानी फीस वसूलने को लेकर विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने किया हंगामा
भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से लंदन में स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
गांवों में नल और नलों में जल, देश की सबसे बड़ी योजना- सांसद श्री पटेल
कलेक्टर ने किया बरट आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
सहकारिता मंत्री ने किए कई विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण
मनरेगा के सभी सेगमेन्ट में अपेक्षित प्रगति लाएं : कलेक्टर